पथ के साथी

Wednesday, March 1, 2017

710



डोगरी गीत लोक गीत

चम्बे दिए डालड़िए
मोइए! दुआस नी औ 
ते कल उन्नें आई पुज्जना
बनी बनी फुल्ली फुल्ली पौ ।

औन्दें गे उनें तुगी
गले कन्ने लाई लैना 
चट्ट गे मनाई लैना
चट्ट गे हंसाई लैना
चुक्की जाने तेरे सारे रौ
मोइए! दुआस नी औ ।

ओ तुगी चन्ने  ओंगन 
प्यारे लगदे ने 
न्हेरिएँ रातीं
लश्कारे बजदे ने 
चौनें पासें होई जंदी लौ ।
मोइए! दुआस नी औ 
 -0-
 हिन्दी अनुवाद -शशि पाधा

ओ चम्पा की कोमल डाली !
मोइए, उदास मत हो
कल तो वो लौट आएँगे
बनो सजो , फूलों सी खिलो ।

आते ही वो तुझे
गले से लगा लेंगे
झट ही मना लेंगे
झट ही हँसा लेंगे
मिट जाएँगे तेरे सारे गिले
मोइए! उदास मत हो ।

वो तुझे चाँद से
प्यारे लगेंगे
अँधेरी रातों में
लश्कारे लगेंगे
हो जाएगी चारों ओर लौ
 मोइए! उदास मत हो ।
 प्रसिद्ध डोगरी लोक गीत  
-0-
[मोइए संबोधन प्यार से किसी भी नवयुवती के लिए प्रयोग किया जाता है । शाब्दिक अर्थ है- मृत प्राय लगने वाली ।]
-0-

15 comments:

  1. बहुत मनमोहक गीत शशि जी... बहुत बधाई।

    सहज साहित्य के दस वर्ष पूर्ण होने पर आ० काम्बोज जी आपको हार्दिक बधाई।

    ReplyDelete
  2. सुन्दर ,मधुर गीत दीदी ..बहुत बधाई !

    सहज साहित्य के दस वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई ..बहुत शुभकामनाएँ !!

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर गीत शशि पाधा जी ..हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  4. Sundar abhivykti...shubhkamnayen..

    ReplyDelete
  5. बहुत मधुर गीत ,बड़िया अनुवाद ।शशि जी शुभकामनायें बधाई । सहज साहित्य ने जीवन के दस कदम चल लिये ऐसे ही उत्कृष्ट रचनायों के साथ अनेकानेक कदम चले हार्दिक शुभ कामनायें ।

    ReplyDelete
  6. बहुत ही प्यारा व मधुर गीत !
    हार्दिक बधाई शशि दीदी !

    ~सादर
    अनिता ललित

    ReplyDelete
  7. डोगरी लोक गीत को आपका स्नेह मिला , आभार |यह गीत हम सदियों से शादी -ब्याह या किसी भी उत्सव में गाते हैं | हिन्दी अनुवाद में मैं पूरा न्याय कर सकी कि नहीं , यह बात आदरणीय भैया ही बतायेंगे | सहज साहित्य के दस वर्ष पूरे होने पर रामेश्वर भैया को बधाई | इस ब्लॉग से हमें और लिखने की ऊर्जा मिलती है |शुभकामनाएँ |

    ReplyDelete
  8. वाह
    Bahut khub..Shashi ji ..congrates

    Respected sir..Apko or Sehaj Sahitya ke Sbhi
    Members ko Congrates...

    ReplyDelete
  9. सुंदर लोकगीत का सुंदर अनुवाद शशि जी बधाई,ब्लोगों के शीर्ष पर स्थापित 'सहज साहित्य' के दस वर्ष पूरे होने पर काम्बोज भाई जी को
    बधाई |
    पुष्पा मेहरा

    ReplyDelete
  10. बहुत सुंदर लोकगीत ....बहुत बहुत बधाईयां

    ReplyDelete
  11. बहुत सुन्दर मनमोहक लोकगीत है डोगरी के इस गीत का हिंदी अनुवाद भी बहुत अच्छा लगा यदि आप अनुवाद ना करती तो शायद हम इसका अर्थ समझ ही ना पाते |हार्दिक बधाई शशि जी |

    ReplyDelete
  12. सहज साहित्य के दस वर्ष पूरे होने पर भाई कम्बोज जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं |

    ReplyDelete
  13. बहुत ही मधुर गीत !
    हार्दिक बधाई शशि जी!!
    सहज साहित्य के दस वर्ष पूरे होने पर भाई कम्बोज जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !!!

    ReplyDelete
  14. सहज साहित्य के दस वर्ष पूरे होने पर काम्बोज भाई को बधाई और सादर शुभकामनाएँ. डोगरी गीत बहुत भावपूर्ण है. शशि जी को बधाई.

    ReplyDelete
  15. सहज साहित्य ने अपने खूबसूरत दस वर्ष इतनी सफलता के साथ पूरे कर लिए, बहुत बहुत बधाई...|
    यह लोकगीत कितना मधुर है, देश की मिट्टी की गंध अंतर्मन महका जाती है...| बहुत बधाई और आभार...|

    ReplyDelete