पथ के साथी

Tuesday, June 6, 2017

743

कमला निखुर्पा

कंक्रीट के जंगल में रहकर
आखिर सभ्य हो गए हैं हम।

 काटे पेड़ पगडंडी तोड़ी 
धुँआ उगलती चिमनी जोड़ी ।
खाँस-खाँसकर हुए बेदम 
कितने सभ्य हुए हैं हम ।

बेघर हुए वनचर-वनवासी 
हरे-भरे वन हुए हैं ग़ुम।
गमलों में  कैक्टस उगाए
प्रकृति प्रेम का भरते दम
बहुत सभ्य हुए हैं हम। 

नाला बन नदियाँ भी रो लीं
कल-कल कर बहना भी भूली ।
मैला आँचल माँ का करके
बच्चे विकास के पथ पे चलते । 
पीछे छोड़ गए क्या भरम
बहुत सभ्य हो गए हैं हम ।

ताल-तलैया औ झील सुखानी ।
प्यास बुझाए बोतल बंद पानी ।
फिर भी प्यास गर बुझ ना पाई 
अब ज़हर मिला जल पिएँगे हम ?
क्या इतने सभ्य बनेंगे हम ?


-0-

21 comments:

  1. बहुत ही सार्थक और बेहतरीन रचना कमला जी
    बधाई

    ReplyDelete
  2. बहुत ही सार्थक और बेहतरीन रचना कमला जी
    बधाई

    ReplyDelete
  3. वर्तमान की कटु सच्चाई को रेखांकित करती बहुत अच्छी कविता

    ReplyDelete
  4. सुन्दर ,सामयिक रचना ..हार्दिक बधाई कमला जी !

    ReplyDelete
  5. कमला जी, आज के सच्च को उकेरती रचना | बधाई |

    शशि पाधा

    ReplyDelete
  6. बहुत ख़ूब और सत्य रचना

    ReplyDelete
  7. सभ्यता के नाम पर विनाश का यथार्थ चित्रण ।
    बधाई !!

    ReplyDelete
  8. उम्दाभिव्यक्ति!!कमला जी

    ReplyDelete
  9. कमला जी सामयिक रचना ने मन मोह लिया |यही तो सत्य है आज |हार्दिक बधाई आपके लेखन को |

    ReplyDelete
  10. अच्छी सुन्दर कविता। सुरेन्द्र वर्मा ।

    ReplyDelete
  11. वाह, बधाई कमला जी

    ReplyDelete
  12. बहुत खूबसूरत कविता । यथार्थ का चित्रण करती सार्थक रचना के लिये बधाई कमला जी ।

    ReplyDelete
  13. सार्थक ,सामयिक रचना कमला जी

    ReplyDelete
  14. बहुत सुंदर रचना कमला जी बधाई।

    ReplyDelete
  15. हरे भरे जंगल उझाड़ कंक्रीट के जंगल में रहने वालो का कड़वा सच जो अपने को सभ्य कहलाने का दम भरते हैं । बहुत सुंदरता से प्रस्तुत किया कविता में कमला जी । बधाई ।

    ReplyDelete
  16. सभी विद्वान मित्रों का हृदय से आभार । आदरणीय काम्बोज भाई साहब को नमन जिनसे प्रेरणा पाकर लिखने का साहस जुटा पाती हूँ ।

    ReplyDelete
  17. Bhavpurn rachna,meri hardik badhai.

    ReplyDelete
  18. बेहद सार्थक और सामयिक रचना, बधाई कमला जी.

    ReplyDelete
  19. कटु यथार्थ को उजागर करती सुंदर सामायिक रचना हेतु बधाई आपको कमला जी ।

    ReplyDelete
  20. जीवन के कटु सत्य को लक्षित करती...एक सार्थक कटाक्ष करती इस बेहतरीन रचना के लिए बहुत बधाई...|

    ReplyDelete