पथ के साथी

Wednesday, April 19, 2017

730

साँझ रंगीली आई है
 डॉ.कविता भट्ट(हे न ब गढ़वाल विश्वविद्यालय,श्रीनगर गढ़वाल, उत्तराखंड)

साँझ रंगीली आई है नवपोषित यौवन शृंगार  लिये  
मुक्त छंद के गीतों का सृजन कुसुमित प्रसार  लिये  

अपरिचित अनछुआ व्योम भी आज सुपरिचित लगता है
तम में दीप शिखाओ का विजयगान सुनिश्चित लगता है

मंद श्वास की वृद्ध गति में यौवन का संचार  लिये  
जीवन से मिले प्रहारों के आशान्वित उपचार  लिये  

चंद्र-आलोक तिमिर को चीर  निशा का मौन समर्पण है
कोई खड़ा कपाट खोलकर रश्मियों का आलिंगन क्षण है

नर्म उष्ण लालिमामय अधरों पर झंकृत स्वर उद्गार  लिये  
बिना पदचाप ऋतुओं का परिवर्तित स्वप्नमय संसार  लिये

ये कौन मूक निमंत्रण पाकर  संवेदन-प्रणय-अभिसार  लिये  
साँझ रंगीली आई है नवपोषित यौवन शृंगार लिये  ।

-0-

14 comments:

  1. बहुत ही बेहतरीन और उम्दा सृजन के लिए हार्दिक बधाई कविता जी

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. बेहतरीन रचना! बस शब्द शृंगार को श्रृंगार कर दें।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आभार, सखी, फॉन्ट परिवर्तित होने से त्रुटि हुई। ठीक कर दी जाएगी, आभार, सुझाव हेतु भी।

      Delete
  4. बहुत सुंदर और सही लिखा है कविता जी ...बधाई 👌👍💐

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर रचना कविता जी ..हार्दिक बधाई

    ReplyDelete
  6. खूबसूरत साँझ

    ReplyDelete
  7. बहुत सुंदर रचना कविता जी बधाई

    ReplyDelete
  8. उम्दा रचना कविता जी बधाई।

    ReplyDelete
  9. बहुत ही उम्दा सृजन के लिए हार्दिक बधाई कविता जी !!

    ReplyDelete
  10. हार्दिक आभार, आप सभी का

    ReplyDelete