पथ के साथी

Friday, April 7, 2017

723

'घुंगरी' उत्सव तब ही मनाएगी
डा.कविता भट्ट
हे०न०ब० गढ़वाल विश्वविद्यालय
श्रीनगर गढ़वाल उत्तराखंड

सिसकते-प्रश्नों के उत्तर
ये पहाड़न जब पा जाएगी
झुकी कमर में प्राण-संचार होगा
झुर्रियों में धँसी हँसी- आँख नचाएगी
सरकारों का उत्सव 'घुंगरी' तब मनाएगी

ऊँची-नीची पहाड़ी पगडण्डी पर
कोई गर्भवती प्राण नहीं गँवाएगी
गाँव-गाँव कस्बे-कस्बे प्रसूति-डॉक्टर
स्वास्थ्य-सुविधा जब भी पा जाएगी
सरकारों का उत्सव 'घुंगरी' तब मनाएगी

जब अल्ट्रा साउंड साउंड करेगा
एक्सरे स्वास्थ्य किरण फहराएगी
स्वस्थ वार्ड अस्पताल पदचाप करेगा
खुश होकर ग्लूकोज की बोतल लहराएगी
सरकारों का उत्सव 'घुंगरी' तब ही मनाएगी

ठेकों से निकले शराबी पति को
जब अपना निष्प्राण तन न थमाएगी
चेहरे पर झुर्री उगाते बोझिल दिनों और
घरेलू हिंसक रातों से जब मुक्ति पा जाएगी
सरकारों का उत्सव 'घुंगरी' तब ही मनाएगी

देश को बिजली-पानी देता प्रदेश
जब स्वयं बिजली-पेयजल पा जाएगा
उसकी बिटिया उसके जैसे बोझ न ढोकर
पढ़-लिखकर इतिहास रच नाम कमाएगी
सरकारों का उत्सव घुंगरी तब ही मनाएगी

शिक्षित बेरोजगार बेटे की जवानी
सुदूर कहीं पलायन की भेंट न चढ़ेगी 
ख़स्ताहाल रोड- एक्सीडेंट में अपना खोकर
जब यह पहाड़न रो-रो पत्थर न हो पाएगी
सरकारों का उत्सव 'घुंगरी' तब ही मनाएगी
-0-

'घुंगरी'= पहाड़ी महिला हेतु प्रयुक्त संज्ञा

27 comments:

  1. पहाडों में रहने वालों का दर्द .,.समस्याएं.....जीवन शैली चित्रित करता चिंतन ....आ.डॉ.कविता जी....उम्दाभिव्यक्ति!

    ReplyDelete
  2. मार्मिक रचना कविता जी ..घुंगरी के मन की पीड़ा देख मन भावुक हो गया ...पर एक दिन घुंगरी की हर पीड़ा मिट जाएगी ।

    ReplyDelete
  3. सजीव चित्रण, पहाड़ एवं वहां की महिलाओं का दर्द,यह दर्द व्यवस्थाओं के चरमराने का ताे है ही,साथ ही कुछ कुछ परंपरागत भी है। इस दर्द काे आपके शब्दों ने इस तरह व्यक्त किया जैसे खुद पर गुजर रहा हाे। कवि,जब दर्द को खुद अनुभव करता है,तब ही कविता की रचना हाेती है। भाव अभिव्यक्ति की यात्रा नित नए पड़ाव पर पहुंचे,ऐसी शुभकामना।

    ReplyDelete
  4. पहाड़ का दर्द। बहुत बढ़िया चित्रण

    ReplyDelete
  5. कविता जी बहुत ही मार्मिक रचना है । गाँव और पहाड़ी नारी की पूरी दर्द भरी कहानी का सजीव चित्रण है पढ़ कर मन द्रवित हो गया । जल्दी ही पहाड़ों को सारी सुविधायें मिलें ताकि वहाँ के निवासी औरों की तरह सरकारी उत्सव मना सकें ।हार्दिक शुभकामनायें उनके लिये ।

    ReplyDelete
  6. बहुत डूब कर लिखा है पहाड़नों का दर्द, संवेदनशील हृदय को प्रणाम।

    ReplyDelete
  7. बहुत मर्मस्पर्शी अभिव्यक्ति ...
    मेरी शुभकामनाएँ सहज,सरल पहाड़ी जीवन
    सुखमय उत्सवों से परिपूर्ण हो !!

    ReplyDelete
  8. एक पहाडी नारी की समस्याओं...उसके दर्द को बहुत बखूबी उकेरा है आपने इन पंक्तियों में...| मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार कीजिए...|

    ReplyDelete
  9. अति उत्तम और सार्थक सृजन

    ReplyDelete

  10. बेहद मर्मस्पर्शी अभिव्यक्ति!!
    घुंगरी के मन की पीड़ा ने तो झकझोर दिया। ....इतना कष्ट ! इतने अभाव !
    एक दिन तो होगा जब सब कुछ ठीक हो जाएगा ..सब कुछ सम्भव है ! हर पहाड़न पीड़ा मुक्त होकर सरकारों का उत्सव ज़रूर मनाएगी कविता जी !!
    मेरी शुभकामनाएँ !!

    ReplyDelete
  11. आप सभी स्नेही स्वजनों का हार्दिक आभार
    आप सभी की सकारात्मक प्रतिक्रियाओं ने मेरे उत्साह को कई गुना बढ़ाया, धन्यवाद

    ReplyDelete
  12. bahut hi marmik kavita ji ki kavita ...hamari shubhkamnaye hamesha aapke sath h..

    ReplyDelete
  13. वाह !!! समस्याओं को लेखनी से जीवंत कर दिया |

    ReplyDelete
  14. ऊँची-नीची पहाड़ी पगडण्डी पर
    कोई गर्भवती प्राण नहीं गँवाएगी
    गाँव-गाँव कस्बे-कस्बे प्रसूति-डॉक्टर
    स्वास्थ्य-सुविधा जब भी पा जाएगी
    सरकारों का उत्सव 'घुंगरी' तब मनाएगी डॉ०कविता जी बहुत ही मार्मिक रचना है । गाँव और पहाड़ी नारी की पूरी दर्द भरी कहानी का सजीव चित्रण है पढ़ कर मन द्रवित हो गया । जल्दी ही पहाड़ों को सारी सुविधायें मिलें ताकि वहाँ के निवासी औरों की तरह सरकारी उत्सव मना सकें ।हार्दिक शुभकामनायें उनके लिये ।

    ReplyDelete
  15. पहाड़ी नारी की दर्द भरी कहानी का सजीव चित्रण, जीवंत अभिब्यक्ति एवं पहाड़ों में सुबिधायें…….
    हार्दिक शुभकामनायें आप नित नए मुकाम हासिल करें
    A P Sati

    ReplyDelete
  16. अति उत्तम मैम ।।। अपने शब्दों का चयन बहुत उम्दा किया है साथ ही आपने जो उपकर्णीय तथ्यों को भावनात्मक रूप दिया है वो हृदय को छू लेता है।।

    ReplyDelete
  17. 🙏🏻🙏🏻 पहाड़ी महिला की पहाड़ जैसी समस्याओ को पढ़ने हेतु कुछ समय निकाला, उसके प्रति आपने संवेदनशील हृदय का परिचय दिया, पुनः आभार आप सभी सहृदय जनों का।

    ReplyDelete
  18. अतिसुन्दर
    ह्रदय को छूती हुई मार्मिक पंक्तियाँ।।।

    ReplyDelete
  19. Very Heart Touching Poem about the PHARI Mahila ka Dard

    ReplyDelete
  20. Bahut hi marmik rachana hai kavitaji.. man ko bhavuk kar diya, meri shubhkamnaye hai pahadi jivan sukhmay ho...

    ReplyDelete
  21. Bahut hi marmik rachana hai kavitaji.. man ko bhavuk kar diya, meri shubhkamnaye hai pahadi jivan sukhmay ho...

    ReplyDelete
  22. हार्दिक आभार, आप सभी का।

    ReplyDelete
    Replies
    1. उच्च स्तरीय कविता कविता बिटिया की जिसकी उभरती हुई प्रतिभा को मैंने अपने 14 वर्ष चौरास कैम्पस में कार्यरत रहते हुए प्रत्यक्ष देखा है मुझे खुशी है कि वह अपनी लगन मेहनत से अपनी अलग पहचान साहित्य जगत में बना चुकी है

      Delete
  23. उच्च स्तरीय कविता कविता बिटिया की जिसकी उभरती प्रतिभा को मैंने प्रत्यक्ष अपने चौरास कैम्पस में कार्यरत समय से ही देखा और सराहा है मुझे खुशी है कि वह अपनी लगन और मेहनत से साहित्य जगत में एक अलग पहचान बनाने में सफल हो गई है

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार , महोदय आपका आशीष मेरे लिए संजीवनी

      Delete