पथ के साथी

Sunday, May 12, 2013

कुछ खट्टे सपने


[रचना श्रीवास्तव मूलत: कवयित्री हैं । आपकी संवेदनाओं की गहराई, भाषा के अनुरूप अभिव्यक्ति  हर पंक्ति को बेजोड़ बना देती है । मातृ-दिवस के इस अवसर पर माँ के विभिन्न रूपों को भावपूर्ण अभिव्यक्ति देती , दिल को छूने वाली  छह छोटी बेजोड़ कविताएँ! रामेश्वर काम्बोज]
रचना श्रीवास्तव
1
कल रात
कुछ खट्टे सपने
पलकों में उलझे थे
झड रही थी उनसे
भुने मसालों की खुशबू
माँ ने शायद फिर
आम का आचार
डाला होगा
2
मेरे माथे पर
हल्दी कुमकुम का टीका  है
कल मेरे सपने में
शायद फिर से आई थी माँ
3
आज
उस पुराने बक्से में
मिली माँ की
कुछ धुँधली साड़ियाँ
जिनका एक कोना
कुछ चटकीला था
जानी  पहचानी
गंध से भरा हुआ l
काम करते- करते
अक्सर यहीं
हाथ पोंछा करती थी माँ l
4
माँ की आँखों में
पलते रहे
बच्चों के सपने
पर बड़े हो कर
बच्चों की  आँखें
देखती रही केवल अपना -अपना ही सपना
माँ के ख्वाबों के लिए
उनमे कोई जगह न थी ;
परन्तु
माँ की मोतियाबिन्द- भरी आँखें
आज भी
देख रहीं है
अपने बच्चों का सपना 
5
 उनके कुछ कहते ही
एक भारी  रोबीली आवाज
और कुछ कटीले शब्द
यहाँ वहाँ उछलने लगे
रात मैने  देखा
माँ
अपनी ख्वाहिशों पर
हल्दी- प्याज का लेप लगा रही थी
6
'नहीं जी ऐसा नहीं है '
आज माँ ने कहा था
जीवन भर
पिता के सामने 'हूँ ','हाँ '
करते ही सुना था
शायद
अब उसे
बड़े हुए बच्चों का
सहारा मिल गया था
-0-

15 comments:

  1. रचना यूँ तो आपको पढना हमेशा ही अच्छा लगता है लेकिन आज तो बस आपने रुला ही दिया .... कुछ तो वैसे भी मन बस कच्चा कच्चा सा ही है अभी और कुछ आप की ये भावपूर्ण क्षणिकाएं मानों ... मेरे दिल का ही हाल लिख दिया हो आपने .... HAPPY MOTHERS DAY ...

    Manju Mishra
    www.manukavya.wordpress.com

    ReplyDelete
  2. बेमिसाल - सुंदर रचनाएं माँ की यादों को संजोएं .
    बधाई

    ReplyDelete
  3. अत्यंत भावपूर्ण और सुन्दर

    ReplyDelete
  4. इस तरह की कविताएँ , जिनमें ताज़गी ही नही बल्कि भाव की गहनता भी है , उन लोगों के वक्तव्य को झुठलाती हैं , जो अच्छी कविताओं की गैरहाज़री का रोना रोते रहते हैं। रचना जी को तहे दिल से शुभकामनाएँ !

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर पंक्तियाँ..

    ReplyDelete
  6. उनके कुछ कहते ही
    एक भारी रोबीली आवाज
    और कुछ कटीले शब्द
    यहाँ वहाँ उछलने लगे
    रात मैने देखा
    माँ
    अपनी ख्वाहिशों पर
    हल्दी- प्याज का लेप लगा रही थी.......बेहतरीन ...अर्थपूर्ण

    ReplyDelete
  7. सच में! आँखें भर आईं.... ख़ासकर ५वीं क्षणिका ....
    हर माँ के साथ यही क्यों होता है... :(
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  8. अद्भुत अभिव्यक्ति...ऐसी ही होती है माँ...
    बहुत बहुत सुंदर पंक्तियाँ और बहुत अपनापन सा भाव...बहुत बहुत बधाई!!

    ReplyDelete
  9. बहुत भावपूर्ण बहुत सुन्दर...रचना जी बधाई।

    ReplyDelete
  10. bhavpurn rachnaayen ..... badhai

    ReplyDelete
  11. आपको हमेशा ही पढ़ना होता है ... लेकिन आज माँ के बारे में पढकर तो बस ...
    मां तुम्‍हारा उदाहरण जब भी दिया
    देव मुस्‍कराये पवन शांत भाव से बहने लगी
    नदिया की कलकल का स्‍वर मधुर लगने लगा
    हर शय छोटी प्रतीत होती है उस वक्‍त
    जब भी बाँहें फैलाकर जरा-सा तुम मुस्करा देती हो
    सोचती हूँ जब भी कई बार
    तुम्‍हारा प्‍यार और तुम्‍हारे बारे में

    ReplyDelete
  12. aap sabhi ke sneh shabdon ka bahut bahut dhnyavad.aap apna sneh aese hi banaye rakhen.
    bahut bahut abhar.
    Rachana

    ReplyDelete
  13. रचना जी...क्या कहूँ..बस मन भर आया...| कितनी प्यारी कवितायेँ हैं, दिल को छू जाती हैं...|
    रात मैने देखा
    माँ
    अपनी ख्वाहिशों पर
    हल्दी- प्याज का लेप लगा रही थी
    ये पंक्तियाँ तो जैसे दिल चीर जाती हैं...| माँ भी तो एक औरत है...ये लेप तो कभी न कभी शायद हर औरत की नियति में बदा होता ही है...|
    बधाई...|

    प्रियंका

    ReplyDelete
  14. यूँ तो सभी ..विशेषत:.."ख्वाहिशों पर हल्दी प्याज का लेप "...और ..."नहीं जी ऐसा नहीं है ".आपकी ऐसी रचनाएं हैं जिसमें आपने भारतीय परिवेश में जी रही माँ को साक्षात उपस्थित कर दिया है ...रचना जी
    बहुत बधाई !

    शुभकामनाओं के साथ
    ज्योत्स्ना शर्मा

    ReplyDelete
  15. Der se aana hua par dil men ghar kar gaya eak eak shab...bahut bhavpurn....bahut2 badhai...

    ReplyDelete